गुजरात के अहमदाबाद में बुधवार को कपड़े के एक गोदाम में आग लगने के बाद उसके ढह जाने से 9 लोगों की मौत हो गयी है।
आग लगने के बाद वहां धमाका हो गया जिससे गोदाम की छत नीचे आ गिरी। यह लोग उसमें दबने और झुलसने से जान गँवा बैठे। अभी कुछ लोग मलबे में दबे होने की आशंका है।
अभी तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि कमसे कम 4 अन्य घायल हो गए हैं। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुँच गयी जिसके बाद आग बुझाई गयी। अभी कुछ लोग मलबे में दबे होने की आशंका है।
मलबे में 12 लोग दब गए थे जिन्हें मलबे से बाहर निकाल कर एलजी अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टरों ने 4 लोगों कोमृत घोषित कर दिया जबकि 4 की हालत बहुत नाजुक थी। इनकी भी बाद में मौत हो गयी।
हादसा पिराना-पिपलाज रोड स्थित इमारत में हुआ। आग लगने के कारण ईमारत में विस्फोट हो गया जिसमें गोदाम बना था। अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक घायलों का इलाज किया जा रहा है। उनकी हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है।