सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के मुताबिक, इन बिल्लियों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद इनकी कोरोना की जांच कराई गई। पशुओं में भी संक्रमण का फैलना चिंताजनक है। 22 अप्रैल को यहां संक्रमण का दायरा बढ़ा और 4 बाघ और 3 शेर कोरोना संक्रमित पाए गए।
विशेषज्ञों का कहना है कि अभी तक पशुओं से लोगों में इस संक्रमण के फैलाने का कोई सबूत नहीं मिला है। व्हाइट हाउस के प्रमुख सलाहकार डॉ. एंथनी के मुताबिक, पालतू और दूसरे जानवर कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं, लेकिन इनसे इंसानों में संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है।
न्यूयॉर्क के चिड़ियाघर की चार साल की बाघिन 5 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। इसके बाद दुनियाभर के चिड़ियाघरों में जानवरों के जरूरी गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया था। भारत में भी इस बारे में एहतियात बरतने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। इतना ही नहीं, संबंधित अथॉरिटी ने जानवरों के लिए जरूरी और उचित भोजन की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे।