रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐलान किया है कि भारत अब हाई स्पीड पहिया, पटरी और हाई स्पीड रेल अब देश में ही बनाया करेगा। यह सब अब तक इंपोर्ट किया जाता रहा है किंतु अब भारत आने वाले समय में एक्सपोर्ट भी करेगा।
बता दें इस संबंध में आज ही टेंडर निकाला गया है इस एग्रीमेंट का नाम ‘मेक इन इंडिया व्हील एग्रीमेंट’ है। इसके अंतर्गत 120kmph से ज्यादा की स्पीड में ट्रेनों में हार्इ स्पीड विल की जरूरत होती है।
आपको बता दें, वर्ष 1960 से यह यूरोप से इंपोर्ट किया जाता रहा है। एलएचबी, वंदे भारत ट्रोनों में इसी व्हील की जरूरत होती है। और टेंडर की पूरी प्रक्रिया को दो महीने में पूरा कर लिया जाएगा। दो लाख व्हील्स की जरूरत पड़ती है एक लाख सेल से लेते रहेंगे बाकी नर्इ फैक्ट्री से लेंगे, जो टेंडर के जरिए प्लांट लगाएगा।
फिलहाल एक प्लांट लगाना है प्लांट में निवेश करने वाली कंपनी को 80 हजार व्हील जिसकी रकम करीब 600 करोड़ रकम सालाना बैठती है ये बिजनेस पक्के तौर पर रेलवे देंगे। और 18 महीने में फैक्ट्री सेट अप करके प्रोडक्शन स्टार्ट करने की योजना है।