अफगानिस्तान में बढ़ते तालेबानियों के क़हर के बीच, वहाँ बसे भारतीयों का दूसरा जत्था आज दिल्ली पहुंच गया है। इनमें 146 भारतीय शामिल हैं। रविवार को इन भारतियों को काबुल से विमान के जरिए दोहा पहुचाया गया था, जिसके बाद आज सुबह इनहे सुरक्षित दिल्ली लाया गया।
इससे पहले रविवार को भारतीय एयरफोर्स का विमान 135 लोगों को लेकर वतन लौटा था। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से दुनिया के तमाम देश अपने नागरिकों को सुरक्षित निकाल रहे हैं। इसी कड़ी में भारत भी वहां से लोगों को लाने में जुटा हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत 22 अगस्त को 392 लोगों को अलग अलग विमान से लेकर आया है। इनमें 2 अफगानी नेताओं को काबुल से बाहर निकाला गया है । वहीं, 87 भारतीयों और दो नेपाली लोगों को भी एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट से दुशांबे से लाया गया है।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 590 लोग को काबुल से भारत पहुंचाया जा चुका है। शुरुआत में जानकारी मिली थी कि अफगानिस्तान में करीब 400 भारतीय फंसे हैं, लेकिन यह संख्या बढ़ती जा रही है। काबुल से निकालने का सिलसिला जारी है।