मुंबई : 10 साल से अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाने वाले सतारा जिले के किसानों ने सरकार के खिलाफ आवाज बंद करने के लिए अर्द्धनग्न मोर्चा का सहारा लिया है। महाराष्ट्र सतारा जिले के लगभग 50 किसान अर्द्ध नग्न अवस्था में मंत्रालय का घेराव करने वाले थे लेकिन नयी मुंबई में किसानों को पुलिस ने रोक दिया। आज मंत्रालय ने पहुंचकर किसान धरना प्रदर्शन करेंगे।
किसानों का आरोप है कि एम आई डी सी (महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) द्वारा परियोजना के लिए जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई थी उन्हें ना तो जमीन का उपयुक्त मुआवजा दिया गया और न ही उनका पुनर्वासन किया गया।
सातारा जिले के केसरडी, खंडाला ,बापडा, मायशो ,मोरवे ,अहिरे , धनगरवाडी आदि गांव के लगभग 50 किसान मुंबई पहुंच गए हैं। हालांकि इस बीच उद्योग मंत्री सुभाष देसाई उनसे मिलने पहुंचे और उन्होंने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया । खबर है कि अब किसानों के शिष्टमंडल को पुलिस वैन में मंत्रालय लेकर जाया जाएगा लेकिन किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया आंदोलन और तेज किया जाएगा।