केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को अनलॉक-3 के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी हैं।इनमें सबसे ख़ास बात यह है कि पहली अगस्त से रात्रि कर्फ्यू ख़त्म हो जाएगा। हालांकि, स्कूल, सिनेमा हाल और मेट्रो अभी नहीं खुलेंगे।
जानकारी के मुताबिक जो गाइडलाइंस जारी की गयी हैं उनमें कहा गया है कि पहली अगस्त से रात्रि कर्फ्यू अब खत्म हो जाएगा। और 5 अगस्त से जिम भी खोले जा सकेंगे। हालांकि, 31 अगस्त तक स्कूल और कॉलेज बंद ही रखने का फैसला किया गया है। जाहिर है छात्रों अभी और इन्तजार करना पड़ेगा।
इसके अलावा गाइडलाइंस में कहा गया है कि अनलॉक 3 में भी मेट्रो, सिनेमाघर, स्विमिंग पूल अभी नहीं खुलेंगे। इसके लिए लोगों को अभी और इंतजार करना होगा।
इसके आलावा कंटेनमेंट जोन्स में 31 अगस्त, 2020 तक लॉकडाउन की पाबंदियों में किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक या मनोरंजन से जुड़े आयोजनों पर रोक रहेगी।