संसद की सदस्यता से हटाए जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज मोदी सरकार पर बड़ा हमला करते हुए सवाल किया है कि अडानी की शेल कंपनी में जो 20 हजार करोड़ रुपये किसी ने निवेश किया गया है वह किसके पैसे हैं ? कांग्रेस नेता ने कहा कि यह पैसा अडानी का नहीं है , पैसा किसी और का है, सवाल ये है कि ये 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं ?
मुख्यालय पर एक प्रेस कांफ्रेंस में काफी आक्रमक अंदाज में दिख रहे राहुल गांधी ने कहा – ‘मैंने संसद में प्रूफ लेकर, मीडिया रिपोर्ट्स निकालीं। अडानी और मोदी जी के रिश्ते के बारे में डिटेल में बोला। ये रिश्ता नया नहीं है, रिश्ता पुराना है। मैंने इसको लेकर सवाल पूछा।’
कांग्रेस नेता ने कहा – ‘मैं किसी चीज से नहीं डरता हूं, आप मुझे जेल में डालकर नहीं डरा सकते, ये मेरा इतिहास नहीं है। मैं हिंदुस्तान के लिए लड़ता रहूंगा। संसद में मुझे बोलने नहीं दिया गया, मैंने संसद के स्पीकर को चिट्ठी भी लिखी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। संसद से मेरे भाषण हटाया गया, लेकिन मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा।’
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा – ‘मोदी मेरे अगले भाषण से डरे हुए हैं। आखिर कोई अडानी को मिले पैसों पर जवाब क्यों नहीं दे रहा है। रक्षा मंत्रालय को भी इस पर सवाल करना चाहिए। यह 20,000 करोड़ रूपये किसके हैं ये पता चलना बहुत जरूरी है।’
कांग्रेस नेता कहा कि ‘जनता समझ चुकी है कि अडानी भ्रष्टाचारी आदमी है, और अब लोगों के मन में ये सवाल आया है कि इस भ्रष्ट आदमी को हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री क्यों बचा रहा है ? भाजपा के लोगों ने कहा कि अडानी पर आक्रमण देश पर आक्रमण है, इनके दिमाग में देश अडानी है और अडानी देश है।’
राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान के लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है, इसके रोज नए-नए उदाहरण मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘मुझे मारो-पीटो, जेल में डालो, फर्क नहीं पड़ता, मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा।’
यह पूछने पर कि भाजपा कह रही है कि ‘क्यों सभी चोरों का समान उपनाम (सरनेम) मोदी ही होता है’ कहकर आपने समुदाय का अपमान किया है, राहुल गांधी ने कहा – ‘मैंने पहले भी कहा है सब समाज एक है, सबको एक होकर चलना है, भाईचारा होना चाहिए, सबमें प्यारा होना चाहिए, नफरत नहीं होनी चाहिए, हिंसा नहीं होनी चाहिए। ये ओबीसी का मामला नहीं है, ये मोदी जी और अडानी जी के रिश्ते का मामला है, मुझे तो इस बात का जवाब चाहिए कि अडानी जी को 20 हजार करोड़ कहां से मिले ?’