भारत ने रविवार को ओडिशा तट के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप के एकीकृत परीक्षण रेंज के लांचपैड परमाणु रणनीतिक बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि- ४ का सफल परीक्षण किया। बालासोर के चांदीपुर में यह परीक्षण सुबह ८.३० बजे किया गया।
इस मिसाइल की लम्बाई २० मीटर है और इसका वजन लगभग १७ टन है। इस मिसाइल में बेहद आधुनिक एवियोनिक्स का प्रयोग किया गया है।
गौरतलब है कि अग्नि -४ का पहला परीक्षण २० जनवरी, २०१४ में किया गया था। यह मिसाइल पूरी तरह से भारत में विकसित हुई है लौर करीब एक टन बजन के परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। कुछ रोज पहले भारत ने अब्दुल कलाम द्वीप से ही परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि -५ का भी सफल परीक्षण किया था।
यह मिसाइल ५,००० किलोमीटर की दूरी तक लक्ष्य भेद सकने में सक्षम है।रक्षा जानकारों के मुताबिक सतह से सतह पर मार करने वाली, स्वदेश में निर्मित, इस मिसाइल का यह सातवां परीक्षण है।