कोरोना वायरस महामारी का कहर जहां यूरोप में अब नियंत्रित हो रहा है, वहीं अब यह भारत में असर दिखाने लगा है। दिन ब दिन नए संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। दुनियाभर में कोरोना की वजह से अब तक 2.58 लाख से भी ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं, जबकि 37 लाख लोग संक्रमण का शिकार हो गए हैं।
देश में अब तक 1,694 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 14,182 लोग ठीक होकर अस्पतालों में घर पहुंच चुके हैं। अमेरिका में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 2,333 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका से ज्यादा खस्ता हालत ब्रिटेन की होती जा रही है। यहां पर भी करीब 2000 लोग मौत के शिकार हो रहे हैं।
मुंबई में बुधवार को रिकाॅर्ड नए मामले सामने आने के साथ ही 25 लोगों की मौत हुई है। आर्थिक नगरी में अब अब तक 10,527 केस आ गए हैं, 412 लोग जान गंवा चुके हैं। महाराष्ट्र में आज कोरोना के 1233 नए मामले सामने आए, राज्य में कुल केस 16,758 हुए। आज 34 मौतों समेत अब तक कुल 651 लोगों की मौत हो चुकी है।
एशिया के सबसे बड़े स्लम मुंबई के धारावी में 68 नए केस मिले और एक व्यक्ति की मौत हुई, इस इलाके में कुल 773 केस सामने आ चुके हैं और अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है।