बायोपिक के बाद चुनाव आयोग ने शनिवार को पीएम मोदी पर बनी वेबसीरीज़ ”अ जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन” पर भी रोक लगा दी है। आयोग ने साथ ही निर्माताओं से इस वेबसीरीज़ के ऑनलाइन कंटेंट हटाने का भी निर्देश दिया है।
चुनाव आयोग ने इरॉस नाऊ को आदेश दिया कि वह इस वेब सीरीज के सभी एपिसोड्स की स्ट्रीमिंग अपने सभी मीडियम पर बंद करने को कहा है। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव आयोग को पीएम नरेंद्र मोदी पर बनी वेब सीरीज को लेकर एक पत्र लिखा था जिसके बाद आयोग का यह फैसला आया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव आयोग को दिए गए इस पत्र में निर्वाचन अधिकारी ने लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी पर बन रही वेब सीरीज को अभी चुनाव आयोग ने प्रमाणित नहीं किया है। चुनाव आयोग से वेब सीरीज को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भी शिकायत की थी।
याद रहे इससे पहले विवेक ओबेरॉय स्टारर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म “पीएम नरेंद्र मोदी” को भी चुनाव आयोग ने रिलीज से ठीक एक दिन पहले बैन कर दिया था। आयोग ने इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना है।