परमबीर सिंह का तबादला, हेमंत नंगराले मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर

मुकेश अंबानी की सुरक्षा से जुड़े मामले में मुंबई के पुलिस कमिश्‍नर परम बीर सिंह को मुंबई पुलिस प्रमुख पद से हटा दिया गया है। इस बात की घोषणा महाराष्‍ट्र सरकार द्वारा बुधवार को की गई।

हेमंत नंगराले मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं जबकि परमबीर सिंह को होमगार्ड का डीजी बनाया गया है। मुकेश अंबानी मामले में एक पुलिस अफसर के गिरफ्तारी और सामने आए सनसनीखेज खुलासों का खामियाजा परम बीर सिंह को भुगतना पड़ा है।

पुलिस अधिकारी सचिन बजे की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में मुंबई के पुलिस महकमे में शीर्ष स्‍तर पर यह बदलाव आया है।

गौरतलब है कि मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित निवास एंटीलिया के पास विस्‍फोटक से लदी SUV लावारिस हालत में पाए जाने के मामले में राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पिछले सप्‍ताह पुलिस अधिकारी सचिन बजे को गिरफ्तार किया था।

विस्फोटक लदे वाहन की बरामदगी मामले की जांच कर रही एन. आई. ए ने गिरफ्तार पुलिस अधिकारी सचिन वजे के दफ्तर की भी तलाशी ली है। इस मामले में एन. आई. ए ने एक काली मर्सिडीज कार को भी जब्त किया है।