ऑल इंडिया बक…द (एआईबी) विवाद

deepika-padukone4

पिछले हफ्ते चर्चा में रहा गालियों और अश्लीलीलता से भरपूर शो  ‘एआईबी नॉकआउट’ वीडियो को फिलहाल ऑफलाइन कर दिया गया है. एआईबी ग्रुप ने यह कदम सरकारी कार्रवाई के आदेश के बाद उठाया है. कॉमेडी ग्रुप ‘एआईबी’ ने 20 दिसंबर 2014 को मुंबई के एक स्टेडियम में चैरिटी शो का आयोजन किया था. इस शो में एक्टर रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और करण जौहर समेत फिल्मी दुनिया की तमाम बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया था. कार्यक्रम के दौरान दर्शकों के सामने होस्ट और प्रस्तोताओं ने जमकर गालियों का इस्तेमाल किया था. हाल ही में इस शो का वीडियो को यूट्यूब पर जारी किया गया. शो सोशल मीडिया में तो खूब हिट रहा लेकिन जल्द ही यह कुछ लोगों के निशाने पर आ गया. शो का विरोध करने वालों में सेंसर बोर्ड के सदस्य अशोक पंडित का नाम सबसे ऊपर है. विवाद बढ़ने पर कई संस्थाओं की ओर से एफआईआर दर्ज करवाई गई. अशोक पंडित ने गुस्से में एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने कहा, ‘वे इस तरह अभद्र भाषा का इस्तेमाल सार्वजनिक रूप से नहीं कर सकते. यह शो पूरी तरह से एबनॉर्मल है.’

विवाद बढ़ने पर महाराष्ट्र सरकार ने वीडियो की जांच करवाने का आदेश दिया है. इसके बाद एआईबी ने विवादित वीडियो को यूट्यूब से हटाने की जानकारी ट्विटर पर जारी की है. ट्वीट कहता है, ‘हम एआईबी नॉकआउट को अभी हटा रहे हैं, जल्द ही इस बारे में और बात करेंगे.’

क्या है एआईबी नॉकआउट
‘एआईबी नॉकआउट’ नाम से 20 दिसंबर 2014 को मुंबई के एक स्टेडियम में स्टैंड अप कॉमेडी का चैरिटी शो आयोजित किया था. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता रनवीर सिंह और अर्जून कपूर ने अपनी खूब बेइज्जती कराई. इस दौरान दोनों निर्बाध रूप से गालियों का इस्तेमाल करते रहे. कार्यक्रम में करन जौहर, दीपिका पादुकोने, सोनाक्षी सिन्हा, तन्मय भट्ठ, रोहन जोशी, जी खंबा और आशिष शाक्या जैसे फिल्मी दुनिया के तमाम लोग शामिल थे. दिलचस्प यह है कि निर्माता-निर्देशक करन जौहर यहां अपनी मां के साथ मौजूद थे. अशोक पंडित ने इसी को लेकर करण जौहर पर तीखे कटाक्ष किए हैं. शो के आयोजक एआईबी का दावा है कि इससे जुटाए गए पैसे को चैरिटी में खर्च किया गया है.

महाराष्ट्र सरकार का पक्ष
इस मुद्दे पर गंभीरता दिखाते हुए महाराष्ट्र सरकार के सांस्कृतिक विभाग के मंत्री विनोद तावड़े ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं. विनोद तावड़े ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार सिर्फ यह पता लगाएगी कि ‘एआईबी रोस्ट’ के लिए उचित मंजूरी प्राप्त की गयी थी या नहीं. तावड़े ने ट्वीट करके कहा कि अगर कानूनी रूप से उन्हें यह शो करने के अऩुमति होगी तो उन्हें नहीं रोका जा सकता.

मनसे भी मैदान में
इस बीच लंबे समय से शांत चल रहे राज ठाकरे और उनकी पार्टी भी इस मामले में कूद पड़ी है. मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) की धमकी आई है कि निर्माता-निर्देशक करण जौहर, अभिनेता अर्जून कपूर और रणवीर सिंह की फिल्मों को वह महाराष्ट्र में तब तक रिलीज नहीं होने देगा जब तक वे ‘बिना शर्त माफी’ नहीं मांगते हैं.

एआईबी का पक्ष
रोस्ट पर हुए विवाद के बाद एआईबी ने सबसे पहले विवादित वीडियों को अपने यूट्यूब चैनल से हटा लिया है. वीडियो तब तक के लिए हटा लिया गया है जब तक की जांच पूरी नहीं हो जाती है. इस वीडियो को यू-ट्यूब पर 28 जनवरी को रिलीज किया गया था. रिलीज के 12 घंटो में ही इसे 10 लाख लोगों ने देखा था. अगले तीन दिन में इस वीडियो को 70 लाख हिट मिले थे. सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम को लेकर दो हिस्से हो गए हैं. एक हिस्सा समर्थकों का और दूसरा विरोध में है.