9.2 करोड़ थी तनख्वाह पर करता था चोरी!

भारतीय मूल के लंदन में कार्यरत एक व्यक्ति ने बर्गर चुराने के चक्कर में करोड़ों की नौकरी गँवा दी। नौकरी ही नहीं गँवायी, बल्कि भारतीयों को शर्मसार भी किया। जानिए क्या है मामला

बॉलीवुड, हॉलीवुड और कई प्रतिष्ठित लोगों के बारे में आपने सुना होगा कि वे हेराफेरी करते पकड़े गये। अमूमन हमने देखा है कि बड़े लोग बड़े स्तर पर हेराफेरी करते हैं। इसमें सबसे ज़्यादा टैक्स चोरी के मामले सामने आते हैं। लेकिन अगर करोड़ों रुपये कमाने वाला कोई व्यक्ति खाना चुराये, तो हैरानी होती है। लंदन में सिटी बैंक में कार्यरत भारतीय मूल के एक व्यक्ति ऐसा ही करता था। सवाल यह है कि ऐसे लोग चोरी कैसे कर लेते हैं, जो सक्षम हैं। बता दें कि लंदन में हाई-प्रोफाइल भारतीय बैंकर पारस शाह को सिटी ग्रुप ने ऑफिस कैंटीन से खाना चुराने के आरोप में नौकरी से निकाल दिया है। हैरत की बात यह है कि शाह को बर्गर चुराते हुए पकड़ा गया था। इससे भी ज़्यादा हैरत की बात यह है कि पारस शाह की सालाना तनख्वाह 9.2 करोड़ रुपये थी। िफलहाल पारस शाह को सिटी ग्रुप ने ऑफिस कैन्टीन से खाना चुराने के आरोप में निलंबित कर दिया है। शाह ने खाना कैनरी घाट के लंदन के यूरोपीय मुख्यालय से चुराया था। फाइनेंशियल टाइम्स में हाल ही में छपी खबर के मुताबिक, 31 वर्षीय पारस शाह ने 7 साल एचएसबीसी ग्रुप के साथ काम करने के बाद 2017 में सिटी ग्रुप को ज्वाइन किया था। कुछ सप्ताह पहले ही सिटीग्रुप के अपने वरिष्ठ कर्मचाारियों को बोनस देने के कारण भी उनका निलंबन हुआ था।

बता दें कि इसी प्रकार की चोरियाँ करते हुए कई हॉलिवुड कलाकार, प्रतिष्ठित व्यक्ति सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद चर्चा में आ चुके हैं। ऐसे ही लोगों में एक बहुत ही प्रसिद्ध हॉलिवुड अभिनेत्री विनोना रडार भी पकड़ी गयी थीं। रडार कुछ साल पहले डिज़ाइनर कपड़ों की चोरी करते हुए पकड़ी गयी थीं। इसी प्रकार कुछ साल पहले हिडंसे लोहान भी पकड़े गये थे। उन पर एक ज्वेलरी शोरूम से 2,500 डॉलर का कीमती हार चुराने का आरोप है। बताया जा रहा है कि वे यह हार लेकर बिना बिल चुकाये शोरूम से बाहर निकल गयी थीं। लोहान के साथ अमेंडा वरेन और फॉयस रोसट भी शामिल थे।

मेगन फॉक्स ने वॉलमार्ट से एक स्टोर से मेकअप किट चुरायी थी। ब्रिटनी स्पेयर्स और मेगन स्पोट्र्स भी अपनी इसी प्रकार की चोरियों और अन्य आपराधिक कार्यों के चलते कुछ समय के लिए जेल भी जा चुके हैं। दोनों पर आरोप हैं कि वे स्थानीय बाज़ारों और शोरूमों से अपनी पसन्द का सामान चुराती थीं।

इसी प्रकार पिछले साल चेन्नई के एक पुलिस कॉन्सटेबल को एक प्रसिद्ध इलाके चेटपेट की सुपर मार्केट में दुकान से सामान चुराते हुए पकड़ा गया था। इसी तरह एक महिला कॉन्सटेबल नंदनी ने फोन पर बात करते-करते सामान उठाकर अपनी जेब में रख लिया था। नंदनी की यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैमरे में कैद हो गयी थी।

इसी प्रकार बाली में छुट्टी बिताने पहुँचे एक भारतीय परिवार को होटल का सामान अपने बैग में भरकर ले जाते हुए पकड़ा गया था। इस भारतीय परिवार की यह हरकत भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी। इस 2 मिनट 20 सेकेंड के वीडियो में एक औरत अपने परिवार समेत होटल से चेकआउट करके जाने लगी। उसने होटल का सारा समान, जैसे-तौलिया, साबुन, शैम्पू, कपड़ों के हैंगर इत्यादि अपने बैग में भर लिये थे। लेकिन बाहर निकलते समय पकड़ी गयी। अपनी इस चोरी को छिपाने के लिए वह होटल कर्मचारियों को फ्लाइट छूटने का हवाला देने लगी। इतना ही नहीं, जिस सामान की उसने चोरी की थी, उसमें से आधे सामान या फिर सामान के पैसे देने का लालच सिक्योरिटी गाड्र्स को देने लगी। परन्तु होटल स्टाफ  ने सामान के पैसे लेने से मना कर दिया। इस घटना का वीडियो खूब वायरल हुआ।

सवाल यह उठता है कि िफल्मी कलाकारों से लेकर प्रसिद्ध प्रतिष्ठानों में कार्यरत लोग इस प्रकार की चोरियाँ करने में क्यों विश्वास करते हैं? जबकि इन लोगों की एक आवाज़ पर इनके अनुसार सब हाज़िर हो जाता है और ये लोग महँगे से महँगा सामान खरीदने की हैसियत रखते हैं।