8 अगस्त तक ईडी हिरासत में रहेंगे संजय राउत

शिवसेना सांसद संजय राउत को गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में सुनवाई के दौरान उनकी रिमांड बढ़ाने की मांग की। कोर्ट ने ईडी की मांग को स्वीकार करते हुए आठ अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है।

सुनवार्इ के दौरान जज ने संजय राऊत से पूछा कि आपको कोई दिक्कत है? इस पर संजय राऊत ने जवाब देते हुए कहा कि जहां उन्हें कस्टडी में रखा गया है वहां वेंटिलेशन नहीं है। जज ने ईडी से जवाब मांगा कि इसके लिए आप क्या कर रहे हो?

ईडी ने कोर्ट में माफी मांगी और कहा कि, हमने उन्हे एसी में रखा है, राउत झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने पंखे की मांग की है और हम वेंटिलेशन वाला कमरा उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं।

आपको बता दें, केंद्रीय एजेंसी ईडी ने उपनगर गोरेगांव में पात्रा चॉल के पुनर्विकास में कथित वित्तीय अनियमितताओं और उनकी पत्नी तथा कथित साथियों के संपत्ति से जुड़े वित्तीय लेनदेन के संबंध में राउत को रविवार की रात को गिरफ्तार किया था।