15 दिसंबर से बंद हो जाएगी याहू की सर्विस

याहू ग्रुप्स ने अपनी सेवाएं 15 दिसंबर से बंद किए जाने का फैसला किया है। 2017 में याहू को खरीदने वाले वेरिजोन ने मंगलवार को अपने फैसले के बारे में बताया। एक समय याहू वेब पर सबसे बड़ा मैसेज बोर्ड सिस्टम रहा है। अब उसने अपना कारोबार समेटने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है यानी अब आप अपने याहू ईमेल को बदल लें या सुरक्षित कर लें। इससे आगे नया ई-मेल भेजना और रिसीव करना संभव नहीं होगा। पुराने मेल जरूर सुरक्षित रहेंगे।

याहू ग्रुप्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि याहू के उपयोगकर्ताओं में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इस दौरान कंपनी ने पाया कि ग्राहक प्रीमियम और भरोसेमंद सामग्री की उम्मीद रखते हैं। हालांकि बंद किए जाने का फैसला करना इतना आसाना काम नहीं होता है। हमें कभी-कभी अपने ही अहम उत्पादों के बारे में बेहद कठोर फैसला लेना पड़ता है। कंपनी ने अपने संदेश में कहा कि उसकी मार्केटिंग रणनीति के लिए ठीक नहीं हैं। अब हम व्यवसाय के अन्य क्षेत्रों पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे।

2001 में शुरू की गई याहू के ईमेल आपके ईमेल में रहेंगे, लेकिन 15 दिसंबर से ग्रुप मेंबर्स को मेल भेजना और प्राप्त करना संभव नहीं होगा। अमेरिकी वायरलेस कम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर वेरिजोन ने 2017 में याहू के इंटरनेट कारोबार को 4.8 अरब डॉलर में खरीदा था। वेबसाइट उपलब्ध नहीं रहेगी, सुविधा भी बंद हो जाएगी।