हिमालयन योगी के साथ जानकारियां साझा करने के आरोप में गिरफ्तार हुई एनएसई की पूर्व चीफ चित्रा रामकृष्ण

केंद्रीय जांच एजेंसी ने कई बार पूछताछ करने के बाद एनएसई की पूर्व चीफ चित्रा रामकृष्ण को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। सेबी ने चित्रा रामकृष्ण को गोपनीय जानकारियां लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

चित्रा रामकृष्ण नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की 2013 से 2016 के बीच तीन साल सीईओ रहीं है। चित्रा रामकृष्ण के एक ईमेल की जांच पड़ताल से करने पर यह सामने आया था की वे एनएसई के मामलों में एक हिमालयन योगी के साथ सभी जानकारियां साझा किया करती थी। और यह बात उन्होंने खुद भी कबूली है।

हालांकि, हिमालयन योगी की पहचान उनके एक सहयोगी आनंद सुब्रमण्यम के रूप में हुई है। सीबीआई सूत्रों के हवाले से यह सामने आया है कि एक ईमेल आईडी से यह खुलासा हुआ है कि एनएनएसइ का पूर्व अफसर आनंद ही वही योगी था जिसके साथ ईमेल पर चित्रा तमाम संवेदनशील जानकारियों को साझा किया करती थी।