हिमाचल में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

लॉकडाउन के चलते घरों में बन्द कोरोना वायरस से डरे हुए लोग तब और सहम जाते हैं, जब कोई दूसरी प्राकृतिक आपदा अचानक दस्तक देने लगती है। अप्रैल महीने में भी ऐसा ही कुछ हुआ है। इस महीने में भारत में अलग-अलग जगहों पर तीन बार भूकम्प के झटके लग चुके हैं। 6 और 12 अप्रैल को दिल्ली-एनसीआर में भूकम्प के झटके लगे थे और अब आज (28 अप्रैल) को हिमाचल प्रदेश के कई स्थानों पर भूकम्प के झटके महसूस किए गए।

भूकम्प का केंद्र चम्बा ज़िला रहा। भूकम्प के ये झटके लाहोल स्पीति, कांगड़ा और चम्बा में महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर भूकम्प की तीव्रता 4.0 मापी गयी है। हिमाचल में जैसे ही भूकम्प के झटके लगे, लोग सहम गये और घरों से बाहर निकल आये। फ़िलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बता दें कि भारत में बीते एक महीने में लगभग 26 बार भूकम्प आ चुका है। जिसमें से 23 बार मार्च में भूकम्प के झटके लग चुके हैं। पिछले माह भी हिमाचल प्रदेश में भूकम्प के झटके लगे थे, जिसमें साहो और चम्बा ज़िले के घरों में दरारें आने की ख़बरें मीडिया में आयी थीं। विदित हो कि भूकम्प आने पर सबसे ज़्यादा नुक़सान का डर पहाड़ी क्षेत्रों और महानगरों में रहता है। इस महीने तीन बार भूकम्प के झटके लग चुके हैं। दो बार दिल्ली-एनसीआर में और एक बार हिमाचल प्रदेश में।