हिमाचल के चम्बा में भूकंप के झटके

हिमाचल के चम्बा में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं। किसी जान-माल के नुक्सान की सूचना नहीं है अलवत्ता भूकंप के झटके आने पर लोग डरकर घरों से बाहर निकल आये।

जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके सुबह करीब ११.३१ बजे महसूस किए गए। विभाग के मुताबिक भूकंप का केंद्र चंबा रहा। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता ३.४  मापी गई जबकि भूकंप की गहराई जमीन से छह किलोमीटर अंदर रही।

जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटकों की वजह से लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर भागे। फिलहाल किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। बता दें कि चंबा जिला में पिछले दो महीने से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। चम्बा को भूकंप के खतरनाक ज़ोन में माना जाता है।