हिमाचल के किन्नौर में भूकंप के झटके

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गए। इसमें किसी जान-माल के नुक्सान की कोइ खबर नहीं है।
राज्य मुख्यालय शिमला पहुँची रिपोर्ट्स के मुताबिक किन्नौर में सोमवार सुबह करीब 9.11 बजे यह  झटके महसूस किये गए।  भूकंप के झटके महसूस करते ही भयभीत लोग घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित जगह इकठे हो गए।
मौसम विभाग ने बताया है कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई है। भूकंप सुबह करीब 9 बजकर 11 मिनट पर आया जब लोग दिन के कामकाज की तैयारी कर रहे थे। इसका केंद्र जिला किन्नौर ही था और इसकी गहराई पांच किलोमीटर भीतर थी।
भूकंप के झटकों से लोग घरों से बाहर निकल आए। कुछ देर के लिए लोगों में दहशत का माहौल बना रहा। हालांकि, भूंकप से अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। हिमाचल के कई हिस्सों को भूकंप की दृष्टि से खतरनाक सिस्मिक जॉन में माना जाता है।