हामिद पाक जेल से रिहा हो भारत पहुंचे

बाघा बार्डर पर मान सहित परिजनों ने किया स्वागत

आखिर पाकिस्तान की जेल में पिछले छह साल से बंद भारतीय कैदी हामिद निहाल अंसारी पाक जेल से रिहा होने के बाद मंगलवार शाम भारत पहुँच गए।

हामिद  अमृतसर के बाघा बार्डर से भारत पहुंचे। उनका स्वागत माता फोजिया और अन्य परिजनों ने किया। भारत की सीमा में प्रवेश करते ही हामिद ने देश की धरती को माथा टेका। इसके बाद हामिद मां के गले मिले और रो पड़े। अन्य परिजन भी इस मौके पर वहां उसे लेने आये थे।

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने अंसारी को २०१२ में भारतीय जासूस बताते हुए कैद कर लिया था। गौरतलब है कि छह साल पहले मुंबई के रहने वाले हामिद फर्जी पाकिस्तानी आईडी के साथ पेशावर के नजदीक कोहाट पहुंच गए थे।

अंसारी की प्रेमिका की शादी होने वाली थी और वह उससे किसी भी तरह से मिलना चाहते थे। लेकिन उन्हें पाकिस्तान में गिरफ्तार कर लिए गया। सैन्य अदालत ने उन्हें जासूसी के आरोप में तीन साल की सजा सुनाई।

हामिद की तीन साल की सजा इसी १५ दिसंबर को ख़त्म हो गई थी, लेकिन कानूनी दस्तावेज तैयार नहीं होने की वजह से वह भारत रवाना नहीं हो पा रहे थे।