हाईकोर्ट ने दिल्ली देगों की पुलिस रिपोर्ट को कहा रद्दी का टुकड़ा

दिल्ली दंगों के मामले में एक आरोपी का कबूलनामा लीक होने के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाते हुए पुलिस की विजिलेंस रिपोर्ट को “अधपका हाफ बेक्ड (Half Baked)” और “कागज का बेकार टुकड़ा बताया है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने मीडिया में सूचनाऐं लीक होने को लेकर पुलिस को कड़ी फटकार लगाई। दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (विजिलेंस) को 5 मार्च को पेश होने के लिये कोर्ट ने आदेश दिए।

दरअसल, दिल्ली पुलिस ने जामिया के एक छात्र आसिफ इकबाल के खिलाफ अगस्त में, दिल्ली दंगों में षड़यंत्र के मामले में एक सप्लीमेंट चार्जशीट दायर की थी।

इसमें इकबाल का पुलिस के सामने कबूलनामा मीडिया में लीक हो गया और मीडिया चैनलों पर खूब चलाया गया। इकबाल ने इस पर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी और छवि खराब होने की शिकायत भी दी थी।

जिसके बाद कोर्ट ने चैनल और दिल्ली पुलिस को नोटिस भी दिया था।