हनीप्रीत को जमानत मिली

जेल की सजा काट रहे दुष्कर्म के दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की निकट सहयोगी हनीप्रीत को बुधवार को पंचकुला में हुए दंगों के मामले में जमानत मिल गयी है। पहले हुई सुनवाई में न्यायालय ने इस मामले में देश द्रोह की धारा हटा दी थी।

पंचकुला में २५ अगस्त, २०१७ को भड़के दंगों, जिसमें बड़े पैमाने पर आगजनी भी हुई थी, के मामले में एडिशनल सेशन जज संजय संधीर की कोर्ट में सुनवाई हुई। जानकारी के मुताबिक कोर्ट से आज हनीप्रीत को राहत मिली है। पंचकुला दंगों में दायर की गयी एफआईआर नंबर ३४५ में हनीप्रीत को जमानत मिली है। हनीप्रीत के वकील ने कोर्ट में जमानत याचिका दायर की हुई थी।

हनीप्रीत आज के मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुई। वह आजकल  अंबाला जेल में बंद है। गौरतलब है कि गुरमीत राम रहीम को साध्वियों से दुष्कर्म  मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकुला में हुई हिंसा के मामले में हनीप्रीत पर देशद्रोह समेत विभिन्‍न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में  हनीप्रीत ही मुख्‍य आरोपी है।