स्टैंडिंग कमेटी चुनाव के पहले आप पार्षद पवन सहरावत हुए भाजपा में शामिल

दिल्ली नगर निगम चुनाव (एमसीडी) के स्थायी समिति के 6 सदस्यों के चुनाव शुक्रवार को होना है और एमसीडी हाउस की स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान शुरू होने से ठीक पहले बवाना से आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षद पवन सहरावत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ज्वाइन कर लिया है।

बवाना से आप पार्षद का भाजपा की दिल्ली इकाई के कार्यालय में पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और महासचिव हर्ष मल्होत्रा ने पवन सहरावत का स्वागत किया।

आप विधायक आतिशी मार्लेना ने कहा कि, भाजपा चुनाव नहीं जीते तो दूसरी पार्टी की सरकार नहीं बनने देंगे? आज ये एमसीडी में कर रहे हैं और किसी राज्य में कर सकते हैं और सदम में भी कर सकते हैं। लोकतंत्र में जनता का जनादेश सर आंखों पर होना चाहिए।

आपको बता दें, बुधवार को आप की शैली ओबेरॉय को दिल्ली का नया मेयर चुना गया और उसी शाम स्थायी समिति के चुनाव भी होने थे किंतु स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों (भाजपा और आप) के बीच चुनाव से पहले सदन में जमकर मारपीट हुई और दोनों पार्टी के पार्षदों ने हाउस में मतपेटियां भी उछाली जिसके इस सबके चलते सदन को स्थगित कर दिया गया था।