सौ फिल्म निर्माताओं ने की अपील, भाजपा को वोट न दें 

भाजपा के विरोध में मुम्बई के फिल्म निर्माताओं ने देश के लोगों से भाजपा को वोट न देने की अपील जारी की है। इन निर्माताओं ने कहा है कि यदि देश में लोकतंत्र को ज़िंदा रखना है तो भाजपा को दुबारा सत्ता में नहीं चाहिए।
”लोकतंत्र बचाओ” अभियान के तहत  भाजपा को वोट न देने की अपील इन फिल्म मेकर्स ने शुक्रवार को एक साझा बयान जारी कर की है। अपील में जनता से कहा गया है कि वे ऐसी सरकार चुनें जो भारत के संविधान का सम्मान करे। इन निर्माताओं में  मलयालम निर्देशक आशिक अबू, आनंद पटवर्धन, सुदेवन, दीपा धनराज, गुरविंदर सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह और प्रवीण मोरछले जैसे फिल्म निर्माता शामिल हैं।
सौ से ज्यादा इन निर्माताओं ने अपने बयान में कहा है कि ऐसी सरकार चुननी चाहिए जो बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करती है और सभी प्रकार के सेंसरशिप से बचती है। साझी अपील में कहा गया है – ”हम सांस्कृतिक और भौगोलिक रूप से भिन्न हैं पर हम हमेशा एकजुट रहे हैं।” गौरतलब है की भाजपा सरकार के समय में पहले भी कलाकार अपने मैडल लौटाते रहे हैं।