सोमालिया के होटल पर अल-शबाब के आतंकी हमले में 15 लोगों की मौत

सोमालिया के मोगादिशु शहर में एक होटल पर हमला करके आतंकवादियों ने 15 लोगों की हत्या कर दी है। इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में कई बड़े कारोबारी और अन्य लोग शामिल हैं। आतंकी संगठन अल-शबाब ने हमले की जिम्मेवारी ली है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अल-कायदा से जुड़े अल-शबाब नाम के आतंकी संगठन ने यह हमला किया है। आतंकियों ने हयात होटल को निशाना बनाया। हमले घटना में 15 लोगों की मौत हुई है जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

मृतकों में होटल के मालिक समेत कई बड़े कारोबारी शामिल हैं। मोहादिशु के हयात होटल पर हमले की अल-शबाब आतंकी समूह ने जिम्मेदारी ली है। होटल में आतंकवादी काफी समय तक रहे। रिपोर्ट्स के मुताबिक आंतकी हमले के दौरान हयात होटल में इंटेल के अधिकारी बैठक कर रहे थे।

आतंकियों ने हयात होटल में बड़ी संख्या में लोगों को बंधक बना लिया था, लेकिन उन्होंने कितने लोगों को बंधक बनाया था इसकी सही जानकारी नहीं है। हमले में हयात होटल के मालिक समेत अब्दिरहमान इमान समेत 15 लोगों की मौत हो गई। सुरक्षा बलों ने, हालांकि, ऑपरेशन चलाकर 15 घंटे बाद होटल को आतंकियों से मुक्त करा लिया।