सोना फिर 50 हज़ार प्रति 10 ग्राम पार

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं पर निवेशकों का भरोसा देखने को मिल रहा है। दुनिया भर में कीमतों में तेजी के बाद बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 244 रुपये की तेजी के साथ 50,230 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। मंगलवार को यह कीमत 49,986 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।
चांदी भी 673 रुपये प्रति किलो महंगी
वैश्विक नज़रिये के साथ ही देश में चांदी को भी लिवाली का समर्थन मिला और इसकी कीमत 673 रुपये की तेजी के साथ 54,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी लाभ के साथ 19.35 डॉलर प्रति औंस हो गई।
आर्थिक विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका-चीन के रिश्तों के कारण मंगलवार से सोने में लिवाली गतिविधियां देखी जा रही हैं। इसके अलावा कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण भी सोने पर लॉन का भरोसा और बढ़ा है। इसीलिए इसकी कीमतों में तेज़ी देखी गई।
रुपया सुधार के बाद भी 75 पार
भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर जगी उम्मीद और पीएफआई  का निवेश बढ़ने की उम्मीदों के कारण विदेशी विनिमय दर में बुधवार को रुपया 27 पैसे सुधरा। इसके बावजूद एक डॉलर के मुकाबले यह 75.15 पर बिका।