सूडान के कारखाने में विस्फोट, 23 की मौत जिनमें 18 भारतीय 

सूडान  में चीनी मिट्टी के कारखाने में एक एलपीजी टैंकर में विस्फोट होने से कम-से-कम 23 लोगों की मौत हुई है जिनमें 18 भारतीय शामिल हैं। फैक्ट्री में 50 से अधिक भारतीय श्रमिक काम करते थे और घटना में 130 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस घटना की पुष्टि की है। विदेश मंत्री ने कहा कि मुझे अभी सलूमी स्थित एक फैक्ट्री में विस्फोट की जानकारी मिली है।
हादसे की वजह एक एलपीजी सिलेंडर में ब्लास्ट है। भारतीय मिशन ने इस बात की जानकारी दी है। खारतोम में भारतीय दूतावास ने इस भीषण हादसे की पुष्‍टि की है। दूतावास के अनुसार फैक्‍ट्री में 50 भारतीय काम करते हैं।
भारतीय दूतावास की ओर से बताया गया कि ये फैक्‍ट्री राजधानी के बाहरी इलाके में स्‍थित है। दूतावास ने इमरजेंसी नंबर +249-921917471 भी जारी किया है। ये नंबर 24 घंटे सर्विस में रहेगा। हादसे से संबंधित जानकारी इससे ली जा सकेगी।