सुशील मोदी बिहार से राज्य सभा चुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवार होंगे

एनडीए की साथी चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी को झटका देते हुए भाजपा ने बिहार की खाली राज्य सभा सीट के लिए पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। सुशील मोदी ने दो दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के भाजपा के एक विधायक को ‘लालच देकर’ तोड़ने की कोशिश का ‘खुलासा’ किया था।

इस बार नीतीश सरकार में भाजपा ने जब सुशील मोदी को उप मुख्यमंत्री नहीं बनाया था तो मोदी के खेमे से कुछ नाराजगी वाली बातें सामने आई थीं, हालांकि, खुद मोदी ने सिर्फ एक ट्वीट में ‘नाराजगी’ वाली भाषा इस्तेमाल की थी जब उन्होंने लिखा कि ‘एक भाजपा कार्यकर्ता के नाते तो उन्हें कोइ बाहर नहीं कर सकता’।

बता दें बिहार की राज्य सभा सीट एलजेपी नेता और मंत्री राम विलास पासवान के निधन से खाली हुई है। चिराग पासवान के नेताओं ने इस सीट से दिवंगत नेता की पत्नी रमा पासवान को उमीदवार बनाने की मान वाली मुहिम तेज की हुए थी, लेकिन भाजपा ने जदयू को नाराज नहीं करते हुए सुशील मोदी को उमीदवार  बना दिया है।

यह माना जाता है कि सुशील मोदी को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में अगले  फेरबदल में मंत्री बनाया जा सकता है।