सुकमा में आईईडी ब्लास्ट, ३ जवान घायल

छत्तीसगढ़ के सुकमा में रविवार को नक्सलियों ने हिंसा की एक और घटना की। रिपोर्ट्स के मुताबिक  नक्सलियों ने सुकमा इलाके के भेज्जी (एलाड़मड़गु) जंगल के पास एक आईईडी ब्लास्ट कर दिता जिसमें ३ सुरक्षा जवान घायल हो गए हैं . इन jawanon को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया है।
जानकारी के मुताबिक इस ब्लास्ट में घायल होने वाले जवान डीआरजी के हैं। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर आतंकियों की जयादा मौजूदगी की आशंका को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल जवान पहुंच गए हैं। नक्सलियों की खोज की जा रही है।
जो जवान ब्लास्ट में घायल हुए हैं वे उस समय सर्च पर निकले हुए थे। इसी दौरान इन जवानों को नक्सलियों ने निशाना बनाया जिसमें ३ घायल हो गए। सुकमा के नक्सल आॅपरेशन के एएसपी गोरखनाथ बघेल ने घटना की पुष्टि की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक डीआरजी के जवान सर्चिंग के लिए जंगलों में निकले थे। इसी दौरान एंबुस लगाए नक्सलियों ने भेज्जी के एलाड़मड़गु इलाके में आईईडी ब्लास्ट कर दिया। घायल जवानों को जंगलों से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है और इनमें से एक की हालत गंभीर बताई गयी है।