सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा रद्द, मूल्यांकन के आधार पर देंगे नतीजे, 12वीं परीक्षा पर फैसला 1 जून को

सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं कोरोना के बढ़ाते मामलों के कारण रद्द कर दी गयी हैं जबकि 12वीं की परीक्षा को लेकर फैसला पहली जून को किया जाएगा। अब 10वीं के छात्रों के नतीजे अंदुरूनी मूल्याङ्कन के आधार पर तय किये जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिक्षा मंत्रियों के साथ बैठक के बाद यह फैसला किया गया। देश के कमोवेश सभी राज्यों ने केंद्र से मांग की थी कि कोरोना के मामलों में आशातीत आधात्री को देखते हुए यह परीक्षाएं स्थगित कर दी जानी चाहियें।
अब इनपर फैसला कर लिया गया है। फैसले के मुताबिक सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं कोरोना के बढ़ाते मामलों के कारण फिलहाल रद्द कर दी गयी हैं जबकि 12वीं की परीक्षा को लेकर फैसला पहली जून को किया जाएगा। बच्चों को अब 10वीं की परीक्षा नहीं देनी होगी और इसके नतीजे अंदुरूनी मूल्याङ्कन के आधार पर तय किये जाएंगे।