सीएम केजरीवाल को धमकी वाले ईमेल, व्यक्ति गिरफ्तार

पुलिस ने अजमेर में पकड़ा, बताया व्यक्ति मानसिक रोगी

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को भद्दे और धमकी भरे ईमेल भेजने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने शनिवार को अजमेर (राजस्थान) से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली सरकार ने पिछले महीने केजरीवाल को आए दो ऐसे ईमेल को लेकर पुलिस कमिश्नर से शिकायत की थी। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया व्यक्ति मानसिक रोगी है और पहले भी कई लोगों को मेल भेज चुका है। बताया गया कि हाल ही में इस व्यक्ति ने गूगल से केजरीवाल की मेल आईडी निकालकर उस पर धमकी भरे मले किए और भद्दे मैसेज भेजे थे।

मुख्यमंत्री दफ्तर की तरफ से मिली शिकायत के बाद से ही विभाग ने सक्रियता से मामले की जांच शुरू कर दी थी। धमकियां ईमेल के जरिये भेजी गई थीं, इसलिए पूरा मामला साइबर सेल को भेज दिया गया था। काफी दिनों की जद्दोजहद के बाद पुलिस इस शख्स के पास पहुंची और उसे गिरफ्तार किया।

केजरीवाल को धमकी मिलने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी न केवल अरविंद केजरीवाल, बल्कि परिवार के अन्य सदस्यों को भी धमकी मिल चुकी है। यहां तक कि उनकी बेटी को भी धमकी दे चुकी है। इसमें भी एक युवक की गिरफ्तारी हुई थी। फिलहाल पकडे गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।