सांस लेने में तकलीफ के बाद अमित शाह एम्स में भर्ती

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पिछले कुछ हफ्तों से बीमारी का सामना कर रहे हैं। पहले कोरोना का इलाज गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में कराया, उसके बाद पोस्ट कोरोना के लिए करीब दो हफ्ते एम्स में भर्ती रहे। अब फिर करीब दो हफ्ते बाद शनिवार देर रात 11 बजे उनको सांस में तकलीफ के चलते दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है।
एम्स के सूत्रों का कहना है कि बेहतर होगा कि कुछ वक्त के लिए अमित शाह अस्पताल में रहें, जहां निगरानी में रखकर उनका इलाज हो सके। फिलहाल शाह को एम्स में कार्डियो न्यूरो टॉवर में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि इससे पहले अगस्त में पांच सितारा मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर एम्स के डॉक्टर्स की टीम भी पहुंची थी। इलाज के बाद कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होने पर उनको 14 अगस्त को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। लेकिन 18 अगस्त को उनको थकान और शरीर में दर्द की शिकायत के चलते एम्स में दाखिल कराया था। इसके बाद 31 अगस्त को डिस्चार्ज हो गए थे।