सांसद शताब्दी रॉय ने कहा टीएमसी में ही रहेंगी, भाजपा में नहीं जा रहीं  

भाजपा को झटका देते हुए वरिष्ठ नेता और सांसद शताब्दी रॉय ने शनिवार को कहा कि वे टीएमसी में ही रहेंगी, भाजपा में नहीं जाएंगी। उनके भाजपा में जाने की बातों को अफवाह बताते हुए रॉय ने कहा कि ममता बनर्जी जो कहेंगी, वो वहीं करेंगी।

शताब्दी रॉय ने आज कहा कि उनके टीएमसी छोड़कर भाजपा में जाने की बात महज अफवाह है। रॉय का यह ब्यान उनकी अभिषेक बनर्जी से मुलाकात के बाद आया है। बनर्जी सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी नेता हैं। शताब्दी ने कहा – ‘मैं टीएमसी में ही हूँ। इसी पार्टी में रहूंगी। मैंने अपनी समस्या से पार्टी को अवगत करा दिया है। फिलहाल मेरी जो समस्या है, उसे पार्टी सुलझा लेगी।’

हाल में चर्चा थी कि रॉय दिल्ली जाकर भाजपा नेताओं से मिल सकती हैं। उन्होंने इसे सिर्फ अटकल बताया और कहा कि उनका दिल्ली जाने का कोई कार्यक्रम नहीं है। बता दें रॉय टीएमसी की सांसद हैं और उन्होंने कहा – ‘ममता बनर्जी जहां मुझे बुलाएंगी, मैं वहीं जाऊंगी। हां, कुछ समस्याएं थीं जो दूर कर ली जाएंगी। पार्टी में सभी एकजुट हैं। मैं टीएमसी के साथ हूं। जिस किसी को भी पार्टी से प्यार है, वो पार्टी के साथ ही रहेगा।’

उनको लेकर विवाद तब पैदा हुआ था जब अपनी एक फेसबुक पोस्ट में शताब्दी रॉय ने लिखा कि ‘उनके संसदीय क्षेत्र में चल रहे पार्टी के कार्यक्रमों के बारे में उन्हें नहीं बताया जा रहा है और इससे उन्हें मानसिक पीड़ा पहुंची है। यदि वह कोई फैसला करती हैं तो शनिवार दोपहर दो बजे लोगों को उसके बारे में बताएंगी।’ यह माना जाता है कि रॉय बीरभूम जिला, जहाँ से वे सांसद हैं, के जिला टीएमसी अध्यक्ष अनुव्रत मंडल से मतभेद हैं।