श्रीनगर में दम घुटने से ५ की मौत

जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में शनिवार को दम घुटने (आक्सीजन की कमी) से ५ लोगों की मौत हो जाने की खबर है।

”तहलका” की जानकारी के मुताबिक यह लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं। सभी लोग एक महिला के इलाज के लिए श्रीनगर आये हुए थे और कहीं ठहरे हुए थे। इन सभी के शव श्रीनगर शहर के एक कमरे में मिले हैं जहाँ यह रुके हुए थे।

जानकारी के मुताबिक यह सभी लोग मूलता कुपवाड़ा जिले के तंगधार इलाके के रहने वाले हैं। सभी एक ही परिवार के हैं। मरने वालों में २ बच्चे, २ महिलाएं और एक पुरुष हैं। इन सभी की मौत आक्सीजन की कमी के कारण हुई है।

श्रीनगर में भारी बर्फबारी  जबरदस्त ठण्ड है लिहाजा माना जा रहा है कि इन लोगों के कमरा बंद करके हीटर या अन्य उपकरण चलाया होगा और उनकी रात में आक्सीजन की कमी हो जाने से मौत हो गयी।  वैसे आधिकारिक रूप से उनकी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।