श्रीनगर ग्रिनेड हमले में ७ घायल

केंद्र सरकार के कश्मीर को सैलानियों के लिए खोलने की घोषणा के दो दिन बाद ही शनिवार को श्रीनगर में आतंकवादियों ने एक ग्रिनेड फेंककर सात लोगों को घायल कर दिया। घटना के बाद सेना इलाके में आतंकियों की तलाश कर रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना हरि सिंह हाई स्ट्रीट इलाके की है जहाँ शनिवार को आतंकवादियों ने एक ग्रेनेड फेंका। ग्रिनेड के फटने से ७ लोग घायल हो गए हैं। इनमें कुछ की हालत गंभीर बताई गयी है। सेना ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरु किया है

जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बल घाटी में पूरी तरह तैयार हैं। अभी तक के इनपुट्स के मुताबिक आशंका है कि आतंकी भीड़ वाली जगहों पर हमले कर सकते हैं। इन इनपुट्स के बाद घाटी में और ज्यादा कड़ी के दी गयी है।

आज की घटना में घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनका इलाज चल रहा है, हालांकि ख़बरों के मुताबिक कुछ की हालत गंभीर है।

इस बीच जम्मू कश्मीर प्रशानं ने ऐलान किया है कि सोमवार से पोस्टपेड मोबाइल फ़ोन सेवा बहाल कर दी जाएगी। प्रशासन का दावा है कि घाटी में हालत में काफी सुधार आया है।