शोपियां में ३ आतंकी ढेर

मुठभेड़ के दौरान पेलेट गन से चार पत्रकार भी घायल

जम्मू कश्मीर के शोपियां में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। सोमवार को बड़गाम में मुठभेड़ के बाद यह  मुठभेड़ है। इस मुठभेड़ क दौरान चार पत्रकारों के भी घायल होने की खबर है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक इन आतंकवादियों के शव बरामद नहीं हुए हैं। मुठभेड़ के दौरान चार फोटो जौर्नालिस्ट भी घायल हो गए हैं। खबर के मुताबिक उन्हें पेलेट गन के छर्रों से चोट लगी है।

सुरक्षाबलों को इलाके के सिरमाल गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना  मिली जिसके बाद ऑपरेशन चलाया गया। केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की टीम ने मौके पर पहुंचकर आतंकियों की घेराबंदी की तो आतंकियों की तरफ से फायरिंग होने लगी जिसके जवाब में जवानों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की।

थोड़ी देर में ही सुरक्षा बलों ने आतंकियों को एक बगीचे के पास घेर लिया और जबरदस्त कार्रवाई कर उनमें से तीन को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकवादियों में सज्जाद मागरे भी बताया गया है जो रियाज नायकू का करीबी माना जाता है। वहां अभी भी सर्च आपरेशन चल रहा है।