शेयर बाजार में जबरदस्‍त तेजी

एग्जिट पोल के नतीजों के बाद भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली है। सोमवार को शेयर बाजार ने जबरदस्त शुरुआत की और शुरुआती मिनटों में ही सेंसेक्‍स ९५० अंकों से ज्‍यादा मजबूत हो गया जबकि निफ्टी ३०० अंकों की बढ़त में दिखा।
दोपहर होते तक बीएससी सेंसेक्स १३१८.९९ अंकों के उछाल के साथ ३९,२४९.७६ पर पहुंचा गया। वहीं निफ्टी भी ३८५ प्वाइंट की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था। उधर प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह ९.४१ बजे ७२५.१८ अंकों की मजबूती के साथ ३८,६५५.९५ पर और निफ्टी भी करीब-करीब इसी समय २०८.५५ अंकों की बढ़त के साथ ११,६१५.७० पर कारोबार करते देखे गए।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने ३८,८९२.८९ का ऊपरी स्तर तो ३८,६६८.८५ का निचला स्तर छुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स ३७,९३०.७७ पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी ११,४०७.१५ पर बंद हुआ था।
बाज़ार में यह परिवर्तन रविवार को आए एक्जिट पोल के नतीजों में एनडीए को स्‍पष्‍ट बहुमत के अनुमान के बाद दिखा है। वैसे असली नतीजे २३ मई को आने हैं।