शिवसेना के ‘बड़े भाई ‘के दावे पर बीजेपी का पलटवार

फडणवीस ने कहा बीजेपी लाचार नहीं जिसे साथ आना है वह आए

शिवसेना द्वारा खुद को महाराष्ट्र में बड़े भाई होने की बात को बीजेपी ने बड़ी गंभीरता से लेते हुए पलटवार करने मे देरी नहीं लगाई। महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर  देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बीजेपी कोई लाचार पार्टी नहीं है, वह गठबंधन के लिए कोई याचना नहीं करेगी।

महाराष्ट्र के जालना में बीजेपी की एक मीटिंग में उन्होंने कहा कि हिंदुत्व के लिए जो लोग साथ आना चाहते हैं वो साथ आएं हम उन्हें साथ ले लेंगे। जो नहीं आना चाहते वे न आएं ,हमारी लड़ाई जारी रहेगी। फडणवीस ने कहा ‘हां हम गठबंधन चाहते हैं लेकिन देश के विकास के लिए। हम नहीं चाहते कि इस सत्ता उन लोगों के हाथ में जाए जिन्होंने लंबे समय तक देश को लूटा है।’

शिवसेना पर तंज कसते हुए फडणवीस ने कहा कि कोई   किसी गलतफहमी में न रहे कि हमारी पार्टी लाचार है । यह पार्टी अटल बिहारी वाजपई और नरेंद्र मोदी की है यह कभी लाचार हो नहीं सकती। हमने शून्य से जग का निर्माण किया है। दो से शुरुआत कर पार्टी 285 तक पहुंच गई है। हमारे साथ जो आना चाहेंगे उन्हें हम साथ लेंगे जो नहीं आना चाहेंगे उनके बिना भी हम लड़ाई लड़ते रहेंगे!