विराट कोहली को वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज में आराम

आफ फार्म चल रहे दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ 29 जुलाई से शुरू हो रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज़ के लिए नहीं चुना गया है। विराट कोहली के साथ जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया गया है। स्पिनर आर अश्विन की टी20 टीम में वापसी हुई है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का गुरुवार को ऐलान किया गया। कोहली और बुमराह को जहाँ आराम दिया गया है वहीं केएल राहुल और कुलदीप यादव को टीम में जगह मिली है। हालांकि, दोनों को फिटनस रिपोर्ट क्लीयर होने पर ही टीम में शामिल किया जाएगा।

दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की टीम में वापसी हुई है। बता दें आर अश्विन टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत की टी20 टीम में नहीं चुने गए थे। रोहित शर्मा कप्तान रहेंगे जबकि हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत टीम में शामिल हैं।

भारत-वेस्टइंडीज के बीच यह सीरीज 29 जुलाई से शुरू होगी। उससे पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 22 जुलाई को खेला जाएगा।

टी20 टीम – रोहित शर्मा, इशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।

वनडे शेड्यूल – पहला वनडे 22 जुलाई, दूसरा 24 जुलाई और तीसरा 27 जुलाई (सभी मैच पोर्ट ऑफ स्पेन)।

टी20 शेड्यूल – पहला मैच त्रिनिडाड 29 जुलाई, दूसरा 1 अगस्त सेंट किट्स, तीसरा 2 अगस्त सेंट किट्स, चौथा 6 अगस्त लॉडरहिल, पांचवां 7 अगस्त लॉडरहिल।