विराट ‘आईसीसी क्रिकेटर आफ द ईयर २०१८’

टेस्ट-वनडे टीम कप्तान भी, तीन अवार्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को आईसीसी की टेस्ट और वनडे टीम ऑफ द ईयर- २०१८ का कप्तान चुना गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को वनडे और टेस्ट टीम ऑफ द ईयर की घोषणा की। विराट को साल २०१८ के लिए ”प्लेयर ऑफ द ईयर (टेस्ट-वन डे)” और ”क्रिकेटर ऑफ द ईयर” भी घोषित किया गया है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली ने २०१८ में १४ एक दिवसीय मैचों में नौ में भारत को जीत दिलाई। कुल मिलाकर भारत ने १४ मैच जीते और सिर्फ चार मैच हारे। दो मैच टाई रहे। टेस्ट मैचों में विराट कोहली २०१८ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने १३ टेस्ट में ५५.०८ की औसत से १३२२  रन बनाए।

आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर – २०१८ की जो टीम घोषित की गयी है वह  इस प्रकार है। रोहित शर्मा (भारत), जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड), विराट कोहली (भारत, कप्तान), जो रूट (इंग्लैंड), रॉस टेलर (न्यूजीलैंड), जोस बटलर (विकेटकीपर, इंग्लैंड), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), मुस्ताफिजुर रहमान (बांग्लादेश), राशिद खान (अफगानिस्तान) कुलदीप यादव (भारत), जसप्रीत बुमराह (भारत)।

इसी तरह आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर-२०१८ टीम इस प्रकार है।

टिम लाथम (न्यूजीलैंड), दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), विराट कोहली (भारत), हेनरी निकोल्स (न्यूजीलैंड), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, भारत), जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज), कैगिसो रबाडा (द.अफ्रीका), नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया), जसप्रीत बुमराह (भारत), मोहम्मद अब्बास (पाकिस्तान)।

विराट आईसीसी के तीन वार्षिक अवार्ड हासिल करने वाली दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने साल २०१८ के अपने अवार्ड्स में यह घोषणा की है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीन बड़े अवार्ड हासिल कर एक नया कीर्तिमान बनाया है। विराट कोहली को क्रिकेटर ऑफ द ईयर के साथ-साथ दो और अवार्ड के लिए चुना गया है। यह पहली बार हुआ है जब किसी एक क्रिकेटर ने तीनों बड़े अवार्ड पर कब्जा जमाया है।