लोकपाल पर फडणवीस की तारीफ की अन्ना ने

लोकपाल मामले पर महाराष्ट्र के चीफ़ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस की तारीफ करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि केंद्र की तरह फडणवीस ने लोकपाल बिल पर विचार करने के लिए देरी नहीं लगाई। राज्य में लोकायुक्त पास करने का देवेंद्र फडणवीस ने आश्वासन दिया था और उसे वह पूरा कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ दो इश्यु पर समझौता नहीं हो सका है और बातचीत अभी बाकी है लेकिन अगले सेशन में लोकायुक्त का ड्राफ्ट पेश हो जाएगा।

दीगर है कि लोकपाल बिल राज्यसभा में 2013 (17 दिसम्बर) में पास हुआ था और लोकसभा में भी उसी साल को पास कर दिया गया था। एक जनवरी, 2014 को उस वक्त के प्रेजिडेंट प्रनब मुखर्जीद्वारा लोकपाल और लोकायुक्त कानून पर अपनी मुहर लगा दी गई थी। अन्ना का दावा है कि महाराष्ट्र में बन रहा लोकायुक्त कानून भ्रष्टाचार के पक्के सबूत देने पर दोषी को सजा देने का अधिकार रख सकेगा।

अन्ना और फडणवीस के अफसरों की इस मामले को लेकर दो दिवसीय मीटिंग पर अन्ना ने संतोंष जताते हुए कहा कि लोकपाल ड्राफ्ट सहीं ढंग से तैयार किया गया है और वह आश्वस्त हैं।