लालू ने सीबीआई कोर्ट में किया सरेंडर

चारा घोटाले से जुड़े मामले में सजा काट रहे राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को रांची की सीबीआई कोर्ट में सरेंडर किया।

अदालत ने थोड़ी राहत देते हुए खराब स्वास्थ्य के आधार पर उन्हें अस्पताल में इलाज कराने की इजाजत दे दी है।

रिपोर्ट्स की मुताबिक़ लालू को कानूनी प्रक्रिया के तहत जेल भेजा जाएगा. उसके ठीक बाद उन्हें रांची स्थित रिम्स अस्पताल भेजा जाएगा. जहां वे डॉक्टर की निगरानी में रहेंगे. जेल में लालू यादव का मेडिकल चेकअप होगा.

सरेंडर करने से पहले लालू यादव ने कहा कि वो कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं और उन्हें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। जो भी कोर्ट का आदेश होगा वह उसका पालन करेंगे।

उन्होंने कहा कि उनकी कोई इच्छा नहीं है. हालांकि, लालू ने कहा कि रिम्स अस्पताल में सुविधाओं की कमी है, वहां पर इन्फेक्शन फैला हुआ है।

लालू यादव पिछले कई दिनों से जमानत पर थे। रांची हाईकोर्ट के सरेंडर करने के आदेश से पहले वे मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती थे।

अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद 25 अगस्त को लालू यादव पटना पहुंचे थे।