लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली जमानत

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में शुक्रवार केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा को सर्वोच्च न्यायालय से जमानत नहीं मिली है। इस मामले की सुनवाई के दौरान आज सर्वोच्च अदालत ने उसे जमानत देने से इनकार कर दिया।

याद रहे पिछले साल 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया थाना क्षेत्र में हिंसा के दौरान 8 लोगों की मौत हो गई थी। यह घटना तब हुई जब केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलित किसान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इलाके के दौरे का विरोध कर रहे थे।

उत्तर प्रदेश पुलिस की प्राथमिकी के अनुसार 4 किसानों को एक एसयूवी ने कुचल दिया, जिसमें आशीष मिश्रा बैठे थे। घटना के बाद गुस्साए किसानों ने चालक और दो भाजपा कार्यकर्ताओं की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी।

इस हिंसा में एक पत्रकार की भी मौत हो गई थी। अब अदालत ने इस अमले में आशीष मिश्रा को जमानत नहीं दी है।