रेवाड़ी सड़क हादसे में ५ की मौत

बाराती ले जा रही कार ट्राले से जा टकराई

हरियाणा के रेवाड़ी में शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी है। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) ७१ पर हुआ है।

तहलका को मिली जानकारी के मुताबिक हादसा बारातियों को लेकर जा रही एक स्विफ्ट कार के ट्राले में जा घुसने के कारण हुआ। मरने वालों में तीन बच्चे भी बताये गए हैं।

हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। मरने वालों में दूल्हे के पिता के अलावा तीन बच्चे भी हैं। एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हुई है।

हादसे में  दो लोग घायल हुए हैं। इन घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुई स्विफ्ट कार बारात का हिस्सा थी जो बेरी से गोकलगढ़ गांव जा रही थी।  हादसा एनएच-७१ पर गंगायचा टोल के पास हुआ। सामने से आ रहे ट्राले से यह कार जा टकराई जिससे इन पांच लोगों की मौत हो गयी। पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया है। बाकी जानकारी का इन्तजार है।