राहुल ने जलियांवाला कांड शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जलियांवाला बाग नरसंहार के सौ साल पूरे होने पर अमृतसर के जलिआंवाला बाग़ में शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
राहुल गांधी ने जलियांवाला बाग नेशनल मैमोरियल का भी दौरा किया। इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भी थे। अमृतसर में इस उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है जिसमें उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और पंजाब के राज्यपाल शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।
इसके अलावा शहीदों की याद में एक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया जाएगा। राहुल गांधी से पहले भारत के ब्रिटिश उच्चायुक्त डॉम्निक ऐस्क्विथ ने भी जलियांवाला बाग मेमोरियल पहुंचकर मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। वह अपने डेप्युटी के साथ आए थे।
उन्होंने निहत्थी भीड़ पर ब्रिटिश सेना की फायरिंग को शर्मनाक कृत्य बताया। ब्रिटिश सेना ने आज के दिन यानी १३ अप्रैल, १९१९ को जलियांवाला बाग में नरसंहार किया था जिसमें सैकड़ों लोग अंग्रेजों की गोलियों के शिकार हुए थे। इस नरसंहार पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अपनी श्रद्धांजलि दी है।