राहुल गांधी के बयान, अडानी मुद्दे पर हंगामे के बाद संसद कल तक स्थगित

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार को हंगामे के साथ शुरू हुआ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन में बयान पर भाजपा सदस्यों ने शोर शराबा किया तो कांग्रेस ने कहा कि सरकार अडानी मुद्दे पर जांच से भाग रही है। संसद के दोनों सदनों में आज जबरदस्त हंगामे के बाद सदनों को मंगलवार के लिए स्थगित कर दिया गया। इससे पहले अडानी के मुद्दे पर विपक्ष के नेता बेल में आ गए और संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मांग करते हुए हंगामा किया।

आज संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हुआ। हालांकि, शुरू होते ही सदन में हंगामा शुरू हो गया। लोकसभा और राज्यसभा दोनों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान को लेकर भाजपा ने माफी की मांग की। हालांकि, राज्यसभा में कांग्रेस दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार अडानी मुद्दे पर जांच से भाग रही है और हमारी बात नहीं सुनी जाती। उन्होंने कहा की ‘हम विक्रम बेताल की तरह पीछा नहीं छोड़ेगे।’

विपक्ष के नेता अडानी मुद्दे पर बेल में आ गए और संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। हंगामे को देखते हुए दोनों सदनों को दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दिया गया। दो बजे जब दोबारा सदन शुरू हुए तो फिर हंगामा हुआ। इसके बाद दोनों सदनों की कार्रवाई मंगलवार तक स्थगित कर दी गई।

राहुल गांधी के लंदन में बयान को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में भाजपा ने उनसे  माफी की मांग की। लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘राहुल गांधी ने लंदन में भारत का अपमान किया है। मैं मांग करता हूं कि उनके बयानों की इस सदन के सभी सदस्यों को निंदा करनी चाहिए। उन्हें सदन के सामने माफी मांगने के लिए कहा जाए।’

उधर राज्यसभा में मंत्री और भाजपा सदस्य पीयूष गोयल ने कहा कि ‘राहुल ने देश की गरिमा को गिराया है। वह सदन में आकर माफी मांगें।’  मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर ‘देशद्रोह का केस चलाने’ की मांग कर दी।

उधर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बाद में कहा कि ‘भाजपा राहुल गांधी का बयान अपने हिसाब से पेश कर रही है। भाजपा के नेता खुद लोकतंत्र को कुचल रहे हैं और हर एजेंसी का गलत उपयोग कर रहे हैं। वे देश को एक तानाशाही की तरह चला रहे हैं और फिर ये लोग लोकतंत्र और देशभक्ति की बात करते हैं।’

खरगे ने कहा – ‘हम अडानी शेयरों के मुद्दे पर जेपीसी की मांग कर रहे हैं। जब हम इस मुद्दे को उठाते हैं तो माइक बंद कर दिया जाता है और सदन में हंगामा शुरू हो जाता है। इसके लिए आज भी हम जेपीसी की मांग कर रहे हैं। राहुल गांधी के बयान को सत्ता पक्ष के लोग अपने हिसाब से तोड़ मरोड़कर पेश कर रहे हैं।’

कांग्रेस अध्यक्ष ने उन्हें सदन के अंदर न बोलने देने का आरोप लगाया और कहा – ‘ मुझे दो मिनट भी नहीं बोलने दिया गया। पीयूष गोयल को बोलने के लिए 10 मिनट दिया गया। हमारा माइक भी बंद कर दिया गया और हंगामा किया गया। हम विक्रम बेताल की तरह इनके पीछे पड़े रहेंगे।’

कांग्रेस का प्रदर्शन
उधर कांग्रेस आज देश भर में अडाणी-हिंडनबर्ग मामले पर प्रदर्शन कर रही है। इस मामले पर कांग्रेस देश के अलग-अलग राज्यों में केंद्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरी है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा सहित अन्य राज्यों में राजभवनों का घेराव किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।