रायबरेली में सोनिया ने किया नामांकन दाखिल

अमेठी में स्मृति ईरानी ने

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरूवार को रायबरेली सीट से लोक सभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। इससे पहले उनके समर्थकों ने रोड शो निकाला जिसमें भारी भीड़ दिखी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक नामांकन  दाखिल करने से पहले सोनिया गांधी ने पूजा की।    कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उनके साथ मौजूद थीं। सोनिया गांधी रायबरेली में रोड शो किया। उनका मुकाबला रायबरेली में  दिनेश प्रताप सिंह से है, जो कांग्रेस छोडकर हाल में भाजपा में शामिल हुए हैं। सपा और बसपा ने रायबरेली से उम्मीदवार नहीं उतारा है और कांग्रेस के समर्थन का ऐलान कर रखा है।
उधर केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने भी अमेठी लोकसभा सीट  से अपना नामांकन दाखिल किया। अमेठी में पांचवे चरण में छह मई को मतदान होना है। ईरानी का अमेठी सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सीधा मुकाबला है।  राहुल ने बुधवार को ही नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इससे पहले २०१४ के लोकसभा चुनाव में ईरानी को राहुल के हाथ एक लाख से ज्यादा मतों से पराजय का सामना करना पड़ा था।