राधाकृष्ण विखे पाटील इस्तीफे का मामला

बीजेपी के खिलाफ पाटिल के अस्त्र का इस्तेमाल करेगी कांग्रेस!

मुंबई: हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके राधाकृष्ण विखे पाटील द्वारा मुंबई के डीपी प्लान को लेकर चीफ़ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस पर लगाए आरोपों के मामले को अब कांग्रेस पार्टी गंभीर रूप में लेने का मन बना चुकी है। दरअसल विधानसभा में अपोजिशन लीडर रहते हुए विखे पाटील ने राज्य सरकार को घेरने के लिए सीएम फडणवीस पर मुंबई के डीपी प्लान में 10 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था। उस वक्त पाटिल ने यह मामला सदन में उठाते हुए हाईकोर्ट में पीआईएल दायर करने की बात कही थी।

दिलचस्प बात यह है कि विखे पाटील कांग्रेस छोड़ जल्द बीजेपी में शामिल होने वाले हैं और कांग्रेस पाटिल के इस अस्त्र का प्रयोग बीजेपी के खिलाफ करना चाहती है। कांग्रेस के स्पोक पर्सन सचिन सावंत ने कहा कि कांग्रेस इस मामले को नहीं छोड़ेगी। उन्होंने खुद वह फाईल देखी है और वह इससे संबंधित डॉक्युमेंट हासिल करने की कोशिश कर रहे हैैं।