राज ठाकरे के पुत्र अमित गठबंधन में बंधे, वेडिंग रिसेप्शन में हस्तियों ने शिरकत की

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना चीफ राज ठाकरे पुत्र अमित ठाकरे इतवार को मिताली बोरूडे के साथ विवाह गठबंधन में बंध गए।शनिवार को राज ठाकरे के निवासस्थान कृष्णकुंज में हल्दी समारोह हुआ। विवाह समारोह में नव दंपति को आशीर्वाद देने तमाम क्षेत्रों के दिक्कत शरीक हुए । राज ठाकरे के कजिन शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे अपने परिवार के साथ और जयदेव ठाकरे भी शामिल हुए।

 मुंबई, लोअर परेल के सेंट रेजिस होटल में हुए ग्रैंड रिसेप्शन में महाराष्ट्र के गवर्नर सी विद्यासागर राव,चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस, यूनियन मिनिस्टर नितिन गडकरी, ,एनसीपी चीफ शरद पवार उनकी बेटी सुप्रिया सुले, अजीत पवार ,कांग्रेस लीडर सुशील कुमार शिंदे के साथ- साथ रतन टाटा , लता मंगेशकर,आशा पारेख,अमिताभ बच्चन, जीतेन्द्र, सलमान खान, आमिर खान , रितेश देशमुख,उरमिला मातोंडकर और सचिन तेंदुलकर , डॉ वागीश सारस्वत जैसे तमाम हस्तियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज की।

पिछले साल दिसंबर में अमित और मिताली की सगाई हुई थी ।मिताली फैशन डिज़ाइनर हैं उनके पिता संजय बोराडे है संजय बोरुडे जाने-माने सर्जन हैं।  राज ठाकरे की पुत्री उर्वशी और मिताली दोनों अच्छी फ्रेंड्स हैं और दोनों ने मिलकर ब्लॉक नामक क्लॉथिंग ब्रांड लांच किया है। अमित और मिताली एक दूसरे को पहले से जानते थे बाद में यह दोस्ती, प्यार और अब वैवाहिक गठबंधन में बदल गई है ।