येदियुरप्पा ने जीता विश्वास मत

कर्नाटक में विपक्ष ने नहीं की मत विभाजन की मांग

कर्नाटक विधान सौद्दा में सोमवार को मुख्यमंत्री ने विशवास मत जीत लिया है। वे ध्वनिमत से अपनी सरकार बचाने में सफल रहे। तीन दिन पहले ही उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

विधानसौद्दा में सोमवार को विपक्ष ने मत भिवाजन पर जोर नहीं दिया। इसके बाद   ध्वनिमत का प्रस्ताव लाया गया जिसे येदियुरप्पा ने जीत लिया। इस तरह उन्होंने अपनी सरकार बचाने का पहला पड़ाव पार कर लिया।

कुमारस्वामी सरकार गिरने के बाद येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद के शपथ ली थी। उनके सामने बहुमत साबित करने की बड़ी चुनौती सामने थी। हालांकि इसी बीच स्पीकर रमेश कुमार का बागी विधायकों को लेकर फैसला सामने आया जिसमें सभी को सदस्यता के अयोग्या घोषित कर दिया गया। इससे येदियुरप्पा का रास्ता आसान हो गया। अब उनकी सरकार को वित्त बिल पास करना है।